अन्यस्लाइडर

रातों-रात करोड़पति हुई फूल बेचने वाले की पत्नी, जिसने सुना वो भन्ना गया

कर्नाटक में चन्नापटना कस्बे का एक फूल विक्रेता तब हैरान रह गया जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी के बैंक खाते में 30 करोड़ रुपये आए हैं। सईद मलिक बुरहान के साथ यह वाकया तब हुआ जब वह परिवार की चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे थे। खबरों के मुताबिक, बैंक अधिकारियों ने दो दिसंबर को उनके घर का दरवाजा खटखटाया और बताने को कहा कि उनके खाते में इतनी राशि कैसे आयी।





WP-GROUP

यह भी देखें :

रूंगटा कॉलेज ने 16 साल से नहीं पटाया लाखों का टैक्स, अब संपत्ति की हो सकती है नीलामी, रायपुर नगर निगम ने नोटिस जारी कर दी चेतावनी…

Back to top button
close