देश -विदेशसियासतस्लाइडर

बड़ी खबर: 15 जनवरी तक चुनावी रोड शो और रैलियों पर लगाई गई रोक… जानिए चुनाव आयोग ने और कौनसे अहम फैसले लिए…

नई दिल्ली: लोकतंत्र में सबसे अहम माने जाने वाले त्योहार यानी चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान किया जा रहा है. बता दें कि 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं. इन 5 राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल हैं. चुनाव आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि कोरोना के चलते चुनावों को टाला नहीं जाएगा.

ECI की अहम बातें

  • 24.9 लाख मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
  • UP में 29% महिला वोटर बढ़े
  • 5 राज्यों में 18.34 करोड़ वोटर
  • चुनाव अफसरों ने बूथ का दौरा किया
  • 5 राज्यों में 2 लाख 15 हजार 368 पोलिंग बूथ
  • दिव्यांगों के लिए PWD करेगा खास इंतजाम
  • ‘Know Your Candidate’ ऐप बनाया जाएगा
  • ऑनलाइन नॉमिनेशन फाइल करने की मिलेगी सुविधा
  • पैसे, शराब, ड्रग्स को रोकने का किया गया है इंतजाम
  • सभी पोलिंग बूथ पर EVM-VVPAT की सुविधा
  • पोलिंग बूथ पर मास्क, ग्लब्स और सैनेटाइजर की सुविधा
  • cVIGIL ऐप पर फोटो अपलोड कर दर्ज कर सकते हैं शिकायत
  • 100 मिनट में शिकायत पर पहुंचेंगे अधिकारी
  • पोलिंग टाइम को 1 घंटे बढ़ाया जाएगा
  • 15 जनवरी तक कोई रोड शो, जनसभा, पद यात्रा, व्हीकल यात्रा की अनुमति नहीं
  • सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेगा कैंपेन कर्फ्यू

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य अधिकारियों संग कई दौर की वार्ताएं की हैं और साथ ही सभी चुनावी राज्यों में कोविड-19 की स्थिति का जायजा भी लिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कुछ नए नियमों की भी घोषणा हो सकती है.

Back to top button
close