
रायपुर। बाजार में नकली नोट खपा रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा है। युवक के पास से 6 हजार 1 सौ रुपये व कलर प्रिंटर जब्त किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नरधा बाजार थाना गिरधौरी में एक युवक नकली नोट खपा रहा है। पुलिस ने बाजार में छापा मारकर युवक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रुपेन्द्र कुमार साहू निवासी डोगाझर थाना तेन्दुकोना जिला महासमुंद का रहने वाला बताया है।
वह नकली नोट खपाने के लिए सोल्ड मोटरसाइकिल से नरधा बाजार गिरधौरी आया था। उसके पास से पुलिस ने सौ-सौ रुपये का नकली नोट बरामद किया है। आरोपी के घर से कलर प्रिंटर, मशीनरी व अन्य समग्री जब्त किया है जिससे वह नोट छपाई करता था।
यह भी देखें :