क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

बाजार में खपा रहा था युवक नकली नोट…पुलिस ने धर दबोचा…नगदी सहित कलर प्रिंटर जब्त…

रायपुर। बाजार में नकली नोट खपा रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा है। युवक के पास से 6 हजार 1 सौ रुपये व कलर प्रिंटर जब्त किया है।




पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नरधा बाजार थाना गिरधौरी में एक युवक नकली नोट खपा रहा है। पुलिस ने बाजार में छापा मारकर युवक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रुपेन्द्र कुमार साहू निवासी डोगाझर थाना तेन्दुकोना जिला महासमुंद का रहने वाला बताया है। 
WP-GROUP

वह नकली नोट खपाने के लिए सोल्ड मोटरसाइकिल से नरधा बाजार गिरधौरी आया था। उसके पास से पुलिस ने सौ-सौ रुपये का नकली नोट बरामद किया है। आरोपी के घर से कलर प्रिंटर, मशीनरी व अन्य समग्री जब्त किया है जिससे वह नोट छपाई करता था।

यह भी देखें : 

सुर्खियों में मेंढक-मेंढकी की ‘शादी’ और ‘तलाक’ के चर्चे… पहले बारिश के लिए कराई शादी…हुई भारी बारिश तो अब करा दिया तलाक…

Back to top button
close