छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: घने कोहरे के कारण विमानें प्रभावित…हवा में लगाए कई चक्कर…दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद की फ्लाइट हुई प्रभावित…

रायपुर। मौसम में आए बदलाव और बदली-बारिश के बीच राजधानी में छा रहे घने कोहरे ने विमानों की आवाजाही को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। बुधवार को दिल्ली सहित पांच प्रमुख शहरों से आने वाली फ्लाइट कम दृश्यता के चलते विमानतल पर तय समय पर उतर नहीं पाई।

राजधानी रायपुर में आज सुबह से छाए घने कोहरे ने पांच बड़े शहरों से आने वाले विमानों को तय समय पर एयरपोर्ट में लैंड होने नहीं दिया। कम दृश्यता के चलते पायलट विमानों को रनवे पर सही तरीके से लैंड नहीं करा पा रहे हैं।



बताया गया कि आज सुबह दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर और बंगलौर से राजधानी रायपुर आने वाली फ्लाइटें घने कोहरे के कारण ही लेट हो गई। कम दृश्यता के चलते विमानों का सही ढंग से रनवे पर लैंड नहीं हो पाने के कारण यात्री खासे हलाकान होते रहे।


WP-GROUP

दिल्ली से सुबह आने वाली फ्लाइट के पायलट ने कम विजिबलिटी के चलते विमान को काफी समय तक एयरपोर्ट के ऊपर हवा में घुमाया और इसके बाद एटीसी के सही मार्गदर्शन के बाद यह फ्लाइट लैंड हो सकी।

यही हाल हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर और बंगलोर से आने वाली फ्लाइटों का रहा। कम दृश्यता के चलते इन फ्लाइटों को भी लैंड करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

यह भी देखें : 

पति को एडल्ट फिल्म देखने का दबाव बनाती थी महिला…एक दिन फिल्म दिखते अचानक जब दूसरे के साथ दिखी खुद की पत्नी…तो उड़ गए होश…उसके बाद सामने आई पूरी कहानी…तो हुआ कुछ ऐसा…

Back to top button
close