
रायपुर। प्रदेश में धान खरीदी को लेकर स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी को लेकर सरकार को किसानों की मांग पर विचार करना चाहिए। अगर किसान अपना धान नहीं बेच पाए हैं तो तारीख आगे बढ़ाने के विकल्प को खुला रखना चाहिए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा था कि धान खरीदी की तारीख आगे नहीं बढ़ेगी। श्री सिंहदेव ने साथ ही यह भी कहा कि किसानों को पर्याप्त समय मिला है।
यह भी देखें :