छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

महापौर पहुंचे स्कूल…बच्चों के बीच बैठकर पूछा पहाड़ा…ढेबर हुए प्रसन्न…कोटा स्कूल को आदर्श बनाने…जोन कमिश्नर को दिया आदेश…महंत तालाब में सफाई कराकर जलकुंभी हटाने के निर्देश…

रायपुर। नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने आज नगर निगम जोन 8 के तहत आने वाले रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 एवं शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड वार्ड पार्षदों, एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, प्रकाश जगत सहित जोन 8 कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत, कार्यपालन अभियंता राकेश गुप्ता की उपस्थिति में सघन भ्रमण कर नागरिकों से चर्चा कर वार्डो में जनसमस्याओं की जानकारी ली एवं जनसमस्याओं के निदान और व्यवस्था सुधार हेतु आवश्यक निर्देश जोन अधिकारियों को दिये।



महापौर ढेबर ने रामकृष्ण परमहंस वार्ड में सघन भ्रमण करते हुए वहां सामुदायिक भवन की सुरक्षा हेतु बाउंड्रीवाल निर्माण करने का कार्य जोन स्तर पर प्रस्ताव देकर स्वीकृति लेकर प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिये।


WP-GROUP

उन्होने वार्ड के उद्यान का प्रस्ताव बनाकर सौंदर्यीकरण करवाकर उसे पर्यावरण सुधार हेतु नागरिकों को जागरूक बनाकर संरक्षित करने निर्देश दिये। इस बीच ढेबर ने जोन अधिकारियों को जारी विकास कार्यो की जानकारी लेकर प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी वर्तमान में जारी विकास कार्यो को तेजी तत्काल प्रदान कर मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता के साथ जनहित में पूर्ण करवाना प्राथमिकता बनाकर सुनिश्चित करने के निर्देश जोन कमिश्नर व कार्यपालन अभियंता को दिये। महापौर ने स्कूल की कक्षा में पहुंचकर बच्चों के बीच बैठकर उनसे पाठ्यक्रम की जानकारी ली एवं पहाड़़ा पूछा।



इस दौरान बच्चों ने उन्हें पहाड़ा त्वरित रूप से सुनाया। प्रसन्न होकर बच्चों की महापौर ने पीठ थपथपाई। महापौर ने इस संबंध में जोन कमिश्नर व कार्यपालन अभियंता को स्कूल का सर्वे कर प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भेजने के निर्देश दिये ताकि शीघ्र कोटा स्कूल को समाज हित में मंशा के अनुरूप शासन की योजना के तहत स्वीकृत करवाकर आदर्श स्कूल में आमजनों के गुणवत्ता युक्त विकास हेतु बदला जा सके।

यह भी देखें : 

तत्कालीन DFO राजेश चंदेले के खिलाफ जांच की मांग…कांग्रेस प्रवक्ता ने की वन मंत्री से लिखित शिकायत…सरकारी आवास में बगैर अनुमति किया गया….अंतरराष्ट्रीय मानक स्तरों वाला स्विमिंगपूल का निर्माण….मो.अकबर ने दिए जांच के आदेश…

Back to top button
close