छत्तीसगढ़स्लाइडर

ढाबा में लगी भीषण आग… सिलिंडर हुआ ब्लास्ट… 50 हजार नकद समेत दो बाइक जली …

भिलाई: नंदिनी अहिवारा के पथरिया चौक के पास स्थित ढाबा को रेवती निषाद नाम की महिला संचालित करती है। रविवार की रात लगभग आठ बजे ढाबा में आग लग गई।

ढाबा में एक गैस सिलिंडर, दो बाइक, एक फ्रीज और करीब 50 हजार रुपये नकद रखा हुआ था। आग पहले ढाबा में लगी। इससे अंदर रखा गैस सिलिंडर ब्लास्ट हुआ। सिलिंडर फटने से बगल में स्थित जूते चप्पल की दुकान में भी आग लग गई। वहां पर करीब डेढ़ लाख रुपये का जूता चप्पल रखा हुआ था।

आग लगने की जानकारी मिलने पर नगर सेना की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में तीन से चार लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आगनी का कारण ढाबे के चूल्हे में आग होना या फिर शार्ट सर्किट के चलते ये हादसा होना बताया जा रहा है।

Back to top button
close