वीडियो, कैसे पुलिस वाले जबरदस्ती कर रहे ड्रायवर से

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के औट पुलिस थाना के पुलिसवालों द्वारा एक व्यक्ति के साथ की जा रही जबरदस्ती का वीडियो काफी चर्चा में है। वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि कैसे पुलिस अपनी मनमानी करती है। इस वीडियो में जो व्यक्ति नजर आ रहा है उसका नाम जगदीश है और वह पेशे से चालक बताया जाता है। जिसका पुलिस ने जबरन चालान काटा और मौके पर ही भुगतान करने के लिए दबाव बनाने लगे। जब जगदीश ने कहा यह अनुचित है तो पुलिसवाले उससे जबरदस्ती करने लगे। इतने पर ही पुलिस शांत नहीं हुई। उसने जगदीश को दबोचकर पुलिस की गाड़ी में डाला और उस पर मामला भी दर्ज कर दिया। उसने तहसीलदार की अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे जमानत पर रिहा किया गया। यह वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में पुलिस की हरकत पर बहस चल रही है। कुछ लोगों इस तरह के कार्य करने को लेकर एसपी से मुलाकात कर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।