छत्तीसगढ़ : अंतागढ़ टेपकांड मामले के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दकी को पुलिस ले गई अपने साथ…फिरोज ने बताया था- जान का खतरा…गृहमंत्री ने कहा- तथ्यों के आधार पर की जा रही है कार्रवाई…नेता प्रतिपक्ष ने कहा- घबराई हुई है सरकार…

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी को पुलिस सिविल लाइन थाने लेकर गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने आधी रात को फिरोज के घर में दबिश दी थी। वहीं फिरोज सीद्दिकी ने कल मीडिया में बयान जारी कर अपनी जान का खतरा बताया था। साथ ही एसआईटी जांच पर भी सवाल उठाए थे।
पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले फिरोज सीद्दिकी ने मीडिया में अपना बयान भेजकर कहा था- अभी अंतागढ़ टेप-2 आना बाकी है, जिसमें कई बड़े चेहरे बेनकाब होंगे, इसलिए मेरी आवज दबाने की कोशिश हो रही है, आधी रात बगैर वारंट के पुलिस ने दबिश दिया है, मुझे जान से मारने की कोशिश हो रही है।
वहीं फिरोज सिद्दीकी के घर की तलाशी लेने पहुंची पुलिस की टीम में सीएसपी सिविल लाइन, सीएसपी पुरानी बस्ती, टीआई सिविल लाइन, टीआई मंदिर हसौद पुलिस की टीम शामिल है।
वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बड़ा बयान सामने आया है। कौशिक ने कहा- सरकार घबराई हुई है। अंतागढ़ टू आने से सरकार घबराई है। आनन-फानन में की गई कार्रवाई सवाल उठाती है, पहले भी पुलिस की मिलीभगत से कस्टडी में मौत हुई है, इस मामले में भी इसतरह की साजिश की आशंका है।
इस मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- पुलिस के कुछ कार्रवाई गोपनीय होती है। मैं इसे सार्वजनिक नहीं कर सकता। जो भी कार्रवाई की जा रही है तथ्यों के आधार पर की जा रही है। आपको बता दें कि फिऱोज़ सिद्दीकी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और वसूली का मामला दर्ज सिविल लाइन थाने में केस दर्ज है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : 10वीं-12वीं के मूल्यांकन कार्य में लापरवाही…4 परीक्षकों पर हुई ये कार्यवाही…