खेलकूददेश -विदेश

118 रन पर ढेर अफ्रीका, चहल ने लिए 5 विकेट

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच छह मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 32.2 ओवर में 118 रन पर ही ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया को जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य मिला. इस आसान से टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 1 ओवर में 0 विकेट गंवा कर 8 रन बना लिए हैं.

टीम इंडिया ने जीता था टॉस

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और साउथ अफ्रीका की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ. पहले वनडे की तरह कप्तान विराट कोहली इस मैच में भी दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरे.दक्षिण अफ्रीका की टीम में चोटिल फाफ डु प्लेसिस की जगह खाया जोंडो को मौका दिया गया. यह जोंडो का दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला वनडे मैच है. ऑलराउंडर  खिलाड़ी आंदिले फेहुलकवायो की जगह स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी को भी टीम में जगह मिली.दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस के चोटिल होने की वजह से एडेन मार्करम को टीम का कप्तान बनाया गया है. फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए.

Back to top button
close