छत्तीसगढ़स्लाइडर

कोरबा: लाॅकडाउन के दौरान आमजनों के लिए बना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम… फोन कर ली जा सकेगी सहायता…

कोरबा: अप्रैल से कोरबा जिले में लागू होने वाले लाॅकडाउन के दौरान जिले वासियों को कोविड संबंधी स्वास्थ्य सेवाओं, अन्य मेडिकल सहायता, खाद्य सामग्री की सहायता या अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

कलेक्टोरेट परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट कक्ष 23 में यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यशील रहेगा। कंट्रोल रूम की प्रभारी नोडल अधिकारी भू-अभिलेख शाखा की सहायक अधीक्षक सुश्री पूजा अग्रवाल होंगी।  अग्रवाल का मोबाइल नंबर 99071-07808 है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम के सहायक नोडल अधिकारी नजूल तहसीलदार हरिशंकर यादव होंगे।

यादव का मोबाइल नंबर 83196-41134 है। कंट्रोल रूम में कार्य संपादन के लिए सुबह छह बजे से प्रातः छह बजे तक के लिए तीन शिफ्ट में 12 कर्मचारी तैनात रहेंगे। कंट्रोल रूम में सहायता संबंधी सभी फोन काॅल्स का डिटेल पंजीबद्ध संधारित किया जाएगा और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।

Back to top button
close