जेल में बंद विचाराधीन बंदी ने जीता सरपंच चुनाव…चार उम्मीदवारों को पछाड़कर इतना मतों से जीत दर्ज की…

रायपुर। प्रदेश में पहली बार जेल में रहकर एक विचाराधीन बंदी ने पंचायत चुनाव जीता है। उसने जेल में रहते हुए सरपंच का चुनाव लड़ा और भारी मतों से विजय हुए। उसके खिलाफ पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।
पंचायत चुनाव में तिल्दा ब्लॉक के ग्राम सद्दू के सरपंच प्रत्याशी ने एक नया रिकार्ड बनाया है। रायपुर जेल में बंद विचाराधीन बंदी नरेंद्र यादव ने सरपंच चुनाव में एक तरफा जीत दर्ज की है।
उसने जेल में रहकर चुनाव लड़ा। उसके खिलाफ 5 उम्मीदवार मैदान थे। चुनाव में कुल 1540 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें नरेन्द्र को 799 मत मिले। उसने 271 मतों से जीत दर्ज की।
नरेन्द्र यादव पिछले एक साल से पत्नी की आत्महत्या के आरोप में रायपुर जेल में बंद हैं। एडीजी सुरेश जून की कोर्ट में उसका मामला चल रहा है। छग में पहली बार जेल में रहकर विचाराधीन बंदी ने सरपंच चुनाव जीता है।
यह भी देखें :