छत्तीसगढ़स्लाइडर

ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर…ओडिशा की ओर जाने वाली कई टे्रनें आज व कल रहेगी रद्द…पढ़ें ट्रेनों की पूरी जानकारी…

रायपुर। ओडिशा में आए भयंकर तूफान फानी के बाद आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से पूर्वी तट रेलवे ने कुछ ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है। इसमें बिलासपुर से होकर जाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि बिलासपुर से होकर जाने वाली कुछ गाडिय़ों को आज व कल रद्द रखा जाएगा। इसमें आज 7 मई को रद्द होने वाली गाडिय़ों में हबीबगंज-पुरी स्पेशल ट्रेन को रद्द रखा गया है।



वहीं कल 8 मई को पुरी से हबीबगंज के लिए रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेन, पुरी से कुर्ला के लिए रवाना होने वाली पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस, हरिद्वार-पुरी तक चलने वाली कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस को रद्द रखा गया है।
WP-GROUP

इसके अलावा आज 7 मई को दुर्ग से पुरी के लिए रवाना हाोने वाली दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस खुरदा तक चलेगी। इधर रेलवे प्रशासन ने ओडिशा की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को अगले दो दिनों तक ट्रेनों के परिचालन की पूर्ण जानकारी लेकर ही यात्रा प्रारंभ करने की सलाह दी है, ताकि उन्हें यात्रा में कोई दिक्कत न हो।

यह भी देखें : 

तैयार रहें…आज आने वाला है ICSE 10th Result और ISC 12th के नतीजे…ऐसे कर सकते हैं चेक…SMS करके भी देख सकते हैं अपना रिजल्ट….

Back to top button
close