छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

चरोदा में बोले अमित शाह, राहुल बाबा CD बांटने वालों की अगुवाई में बनाना चाहते हैं सरकार, चौथी बार भी रमन को मिलेगा माताओं-बहनों का आशीर्वाद….बनेगी सरकार

चरोदा/रायपुर। महिला सम्मलेन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में सीडी बांटने वालों की अगुवाई में कांग्रेस सरकार बनाना चाहती है।

राहुल बाबा इधर-उधर घूम रहे हैं, लेकिन उन्हें माताओं-बहनों को लज्जित करने वाले नजर नहीं आतें। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान नहीं करने वाली कांग्रेस पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नारा दिया गरीबी हटाना है, लेकिन उन्होंने गरीबों को ही हटा दिया। राहुल बाबा ये आपके बस की बात नहीं। श्री शाह ने कहा कि राहुल बाबा यहां-वहां घूम और आम लोगों ने गरीब परिवार के एक बेटे को प्रधानमंत्री बना दिया।



अमित शाह ने रमन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तसीगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने में रमन सिंह की सरकार सफल रही है। माओवादियों ने हथियार डाल दिए हैं। उन्होंने कहा कि यहां तीन बार से भाजपा की सरकार है और चौथी बार भी बीजेपी की सरकार बनेगी, क्योंकि रमन सिंह के साथ माताओं का आशीर्वाद है।

उन्होंने कहा कि मैं 35 साल से सार्वजनिक जीवन में हूँ, लेकिन इतना बड़ा महिला सम्मलेन नहीं देखा। इसके लिए उन्होंने संयोजक सरोज पांडेय सहित सबको बधाई दी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भाजपा हमेशा से महिलाओं का सम्मान करती आई है, जिसका परिणाम है कि आज केन्द्र में 9 महिला मंत्री है। बीजेपी सरकार की सारी योजनाओं के केन्द्र बिंदु में महिलाएं भी है।

यह भी देखें : दुर्ग के महिला सम्मलेन में रमन सिंह ने कहा…19 राज्यों में भाजपा की सरकार, जिसका क्रेडिट अमित शाह को… 

Back to top button
close