छत्तीसगढ़: रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में फिर बारिश… बढ़ी ठंड… इन इलाकों में अभी भी बारिश के आसार…

रायपुर। अफगानिस्तान और आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश होने लगी है। राजधानी रायपुर में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे। मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बदली-बारिश के हालात रहेंगे। यही नहीं, एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ भी 6 फरवरी को बन रहा है। इसके असर से 7 फरवरी को भी प्रदेश में कहीं-कहीं पर बदली और बारिश के हालात रहेंगे। जनवरी में सात पश्चिमी विक्षोभ बने। इस वजह से पूरे महीनेभर बारिश के हालत रहे। फरवरी की शुरुआत में भी पश्चिमी विक्षोभ बनना शुरू हो गया है। शनिवार-रविवार से उठे इस सिस्टम के कारण राज्य में मौसम पूरी तरह बदल गया है। हवा के साथ आ रही नमी से दिन का तापमान गिरने लगा है। राजधानी में दिन का तापमान 22.1 डिग्री पहुंच गया, जो सामान्य से सात डिग्री कम है। दुर्ग में 20.4 और राजनांदगांव में सबसे कम 18 डिग्री दर्ज किया गया। यहां दिन का तापमान सामान्य से 8 और 9 डिग्री कम है। आसमान में बादल और हवा की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से दिनभर ठंडी महसूस हुई।
रायपुर में आज भी बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 4 फरवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 6 फरवरी को तैयार हो रहे एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 7 फरवरी को भी कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश या बूंदाबांदी पड़ने की संभावना है। मंगलवार को रायपुर में दिन का तापमान 25 और रात का पारा 15 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।