
रायपुर। रमन सरकार में हुए घोटालों को लगातार कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा उजागर कर जांच की मांग की जा रही हैं। प्रवक्ता विकास तिवारी ने इस बार पूर्व वनमंडल अधिकारी राजेश चंदेल के खिलाफ लिखित शिकायत वन मंत्री मो.अकबर से की हैं।
उन्होंने शिकायत में लिखा है कि सुकमा के तत्कालीन डीएफओ राजेश चंदेले द्वारा सरकारी आवास में लगभग 70 लाख रूपए से निर्मित आलीशान स्वीमिंग पूल कांड के जांच की मांग की है। इस कांड की जाँच रमन सरकार के समय नही की गई। इस खुलासे ने पूरे देश-विदेश में भी सुर्खिया बटोरी थी।
यह भी देखें :