Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: इस थाने में चौकी प्रभारी समेत 20 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव… मचा हड़कंप…
बलरामपुर । बलरामपुर जिले में कोरोना का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है। जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी में कोरोना विस्फोट हुआ है। वाड्रफनगर पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी समेत 20 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।
कोरोना संक्रमित सभी पुलिसकर्मियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं थाने में अब सिर्फ पांच से छह पुलिसकर्मी ही रह गए हैं, जो थाने का कामकाज संभालेंगे।
संक्रमित पुलिसकर्मियों में जिला बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिसकर्मियों के इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है।





