छत्तीसगढ़स्लाइडर

मिट्टी तेल का आबंटन जारी…उचित मूल्य दुकानों के लिए 6964 तथा हॉकरों के लिए 44 किलो लीटर केरोसिन शामिल…

रायपुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के उचित मूल्य के दुकानों एवं हॉकरों द्वारा माह फरवरी में उपभोक्ताओं को वितरण के लिए केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रचलित राशनकार्डों एवं हॉकरों के लिए माह फरवरी के लिए कुल 7008 किलो लीटर केरोसिन का आबंटन किया गया है। इनमें उचित मूल्य दुकानों के लिए 6964 तथा हॉकरों के लिए 44 किलो लीटर केरोसिन शामिल है। माह फरवरी से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित सभी प्राथमिकता, अंत्योदय एवं अन्नपूर्णा राशनकार्डों को केरोसिन की पात्रता होगी।



खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर मिट्टी तेल, ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों में अधिकतम 3 लीटर तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर केरोसिन की पात्रता होगी। केरोसिन वितरण करने वाले हॉकर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित उचित मूल्य दुकान के समक्ष खड़े होकर राशनकार्डधारियों को केरोसिन वितरण करेंगे। हॉकरों के लिए प्रति हॉकर 85 लीटर के मान से पृथक आबंटन जारी किया गया है।


WP-GROUP

wखाद्य विभाग द्वारा माह फरवरी के लिए जारी की गई कुल केरोसिन में से बस्तर जिले के लिए 252 किलो लीटर मिट्टी तेल का आबंटन जारी किया गया है। इसी प्रकार बीजापुर के लिए 84, दंतेवाड़ा 96, कांकेर 216, कोंडागांव 180, नारायणपुर 36, सुकमा 84, कोरबा 324, बेमेतरा 216, दुर्ग 300, कवर्धा 240, राजनांदगांव 360, धमतरी 192, गरियाबंद 228, बलरामपुर 276, किलो लीटर, बिलासपुर 552, जांजगीर-चांपा 480, मुंगेली 228, रायग? 408, बालोद 192, बलौदाबाजार 336, महासमुंद 228, रायपुर 360, जशपुर 288, कोरिया 192, सरगुजा 312, और सूरजपुर जिले के लिए 288 किलो लीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल…जारी हुआ तबादला आदेश…आईजी प्रदीप गुप्ता पुलिस मुख्यालय…दीपांशु काबरा बिलासपुर के महानिरीक्षक…डांगी संभालेंगे सरगुजा रेंज…

Back to top button
close