छत्तीसगढ़स्लाइडर

चित्रकोट महोत्सव का भव्य शुभारंभ…विधायक बैज ने कहा चित्रकोट को पर्यटन की दृष्टि से और आकर्षक बनाया जाएगा…

रायपुर। बस्तर के प्रसिद्ध चित्रकोट महोत्सव का भव्य शुभारंभ कल चित्रकोट में स्थानीय विधायक दीपक बैज ने किया। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

महोत्सव के औपचारिक शुभारंभ के बाद कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। कबड्डी का पहला मैच लोहण्डीगुड़ा और जावंगा, दंतेवाड़ा के बीच खेला गया। इस महोत्सव में 5 मार्च तक सुबह से कबड्डी, व्हालीबाल, रस्सी खीच और नौका दौड़ की प्रतियोगिताएं होंगी। शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस बार बस्तर संभाग के सभी जिलों के लोक कलाकारों को प्रस्तुति का अवसर दिया गया है। इसके अलावा आन्ध्रप्रदेश और ओडिशा के कलाकार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। बस्तर संभाग की विभिन्न लोक संस्कृति के प्रदर्शन के लिए सभी सातों जिलों के लोक कलाकारों के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्पद्र्धा रखी गई है।



इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल कलाकारों का पंजीयन नागपुर स्थित दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केन्द्र में किया जाएगा, जिसके माध्यम से इन कलाकारों को देश विदेश के विभिन्न स्थानों में अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।

इसके साथ ही इन कलाकारों को पुरस्कार के रुप में बड़ी नगद राशि भी दी जाएगी। बस्तर संभाग के इन कलाकारों के साथ ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता के लिए लिए इस बार प्रथम पुरस्कार के रुप में 41 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रुप में 31 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार के रुप में 21 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।



महोत्सव के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि चित्रकोट विधायक दीपक बैज ने कहा कि बस्तर की एक अलग जीवन शैली, संस्कृति, सभ्यता और परम्परा है। यहां की संस्कृति और परम्पराओं का प्रसार बस्तर के बाहर हो, इसके लिए यह महोत्सव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि चित्रकोट जलप्रपात देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी प्रसिद्ध है। इसे पर्यटन की दृष्टि से और कैसे विकसित किया जा सकता है, इसकी कार्ययोजना बनायी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव बाहर से आने वाले सैलानियों के साथ ही ग्रामीणों के लिए भी मनोरंजन से भरपूर होगा और यहां की लोक संस्कृति की महक दूर-दूर तक फैलेगी।

यह भी देखें : 

VIDEO: कुत्ते का शिकार करने आया था भूखा तेंदुआ…फिर हुआ कुछ ऐसा…देखकर रह जाएंगे दंग…

Back to top button
close