छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर में एक और सब्जी मंडी को मंजूरी…ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा की पहल किया गया जगह तय…कल से इस स्थान पर लगेगी बाजार…

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक और सब्जी मंडी लगाने की तैयारी है। इसके लिए जगह भी तय कर लिया गया है। मोव ओवर ब्रिज के नीचे मंडी के लिए स्थान तय किया गया है। इस स्थान पर मोव, दलदल सिवनी, सड्डू के लोगों अब आसानी से सब्जी मिल जाएगा। यहां के लोगों को ज्यादा भटकना भी नहीं पड़ेगा।

डूंगरतराई और रावणभाटा में लगने वाली सब्जी मंडी में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के सहयोग से सब्जी मंडी के लिए मोवा ओवर ब्रिज के नीचे जगह तय की गई है। यह नया बाजार कल से लगाने का निर्णय लिया गया है। डूंगरतराई, रावणभाटा में भीड़ को देखते हुए ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के वासियों के लिए अलग बाजार की व्यवस्था की गई है।

Back to top button
close