Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
छत्तीसगढ़: प्रत्याशी के निधन से चुनाव स्थगित…अब इस तारीख को…

महासमुंद। जनपद पंचायत बागबाहरा के ग्राम पंचायत तेन्दूकोना के वार्ड 12 के पंच पद के एक अभ्यर्थी भुवनेश्वरी चन्द्राकर की 31 जनवरी को मृत्यु हो गई। जिससे छत्तीसगढ़ पंचायत नियम 1995 के नियम 46 के अनुसार यहां पंच पद का मतदान स्थगित किया गया है। इसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
यह भी देखें :
पांच लोगों ने स्वच्छता के क्षेत्र में किया बेहतर काम…महापौर देवेंद्र यादव ने बनाया ब्रांड एंबेसडर…