क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

सरपंच प्रत्याशी के पति को ग्रामीणों ने बनाया बंधक…दी ये चेतावनी…

रायपुर। खडग़वां के ग्राम पंचायत तोलगा के ग्रामीणों ने सरपंच प्रत्याशी के पति को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 2013 का मजदूरी भुगतान अभी तक लंबित है।



तब उसकी पत्नी सरपंच थी। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक मजदूरी का भुगतान नहीं होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। बताया गया कि डेढ़ लाख रुपये की मजदूरी बाकी है। तोलगा के केनापारा में ग्रामीणों ने बंधक बनाया है। अभी काफी संख्या में ग्रामीण वहां उपस्थित हैं।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

VIDEO: यातायात पुलिस रायपुर की नई पहल…इस तकनीक सिस्टम का किया इजाद…इस चौक में किया प्रयोग…

Back to top button
close