Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

शराब पीकर चुनाव ड्यूटी में पहुंचना पड़ा महंगा…एक पीठासीन सहित दो मतदान अधिकारियों को किया गया निलंबित…

रायपुर। शराब पीकर चुनाव ड्यूटी में पहुंचना और रिटर्निंग ऑफिसर से अभद्र व्यवहार करना 3 कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। तीनों को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ.एस. भारतीदासन द्वारा तहसीलदार व रिटर्निंग ऑफिसर तिल्दा की रिपोर्ट पर एक पीठासीन अधिकारी और दो मतदान अधिकारियों को निलंबित किया गया है।

श्री सी के स्वामी ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी शासकीय बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र रायपुर और राजेश मार्कण्डेय सहायक शिक्षक (एलबी) शासकीय प्राथमिक शाला ओड़का (आरंग), निर्वाचन ड्यूटी हेतु विकासखंड तिल्दा में सामग्री वितरण स्थल पर शराब पीकर उपस्थित हुए थे।



इसी प्रकार सन्नी तिवारी उप अभियंता कार्यालय कार्यपालन अभियंता, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग क्रमांक 1, रायपुर द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर तिल्दा से अभद्र व्यवहार किया गया। जिसके फलस्वरूप तहसीलदार व रिटर्निंग ऑफिसर तिल्दा द्वारा तीनों मतदान अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गई थी।
WP-GROUP

कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर तिल्दा के प्रस्ताव के आधार पर उपरोक्त तीनों अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत रायपुर निर्धारित किया गया है।

यह भी देखें : 

पंचायत चुनाव: अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू…सुबह से लगी बूथों में लंबी लाइन…4289 ग्राम पंचायतों में डाले जा रहे हैं वोट…

Back to top button
close