देश -विदेश

अंतरिक्ष यात्रियों को डिप्रेस नहीं होने देगा यह हैप्पी सूट

वाशिंगटन। नासा के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सूट बनाया है, जो अंतरिक्ष यात्रियों को डिप्रेस नहीं होने देगा। इस सूट को नाम दिया गया है हैप्पी सूट। वैसे तो अंतरिक्ष मेें जाने वाले वैज्ञानिकों के लिए नासा हमेशा फिक्रमंद है, और इसी फिक्रमंदी का नतीजा हैप्पी सूट के रुप में आप सब के सामने है। ये सूट इसलिए बनाए जा रहे हैं ताकि अंतरिक्ष यात्री हर मुसीबत को झेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें हैं। सूट में ख़ास तरह के बॉडी सेंसर लगे हैं, जो सूट पहनने वाले के मूड पर नजऱ रखते हैं। इसके अलावा ये सेंसर आस पास की हवा, ग्रेविटी और लाइट भी नापने का काम करते हैं। सूट इस पर भी नजऱ रखेंगे कि कौन से माहौल से, सूट पहनने वाले शख्स का मूड खऱाब होता है. और फिर ऐसे हालात में ये सूट व्यक्ति के दिमाग को ऐसे सिग्नल भेजना शुरू करते हैं, जिनसे आदमी तनाव के माहौल से बाहर निकले। अंतरिक्ष यात्रियों को अलग-अलग मिशन के लिए लम्बे वक्त तक धरती से दूर रहना पड़ता है. परिवार और दोस्तों से दूर रहने वाले अंतरिक्ष यात्री ऐसे माहौल में अकेलापन महसूस करते हैं और ज़ीरो ग्रेविटी वाली जगहों पर रहने का दिमाग़ पर भी बुरा असर होता है। ऐसे हालात अंतरिक्ष यात्रियों को कम वक्त में ही मानसिक बीमारियों का शिकार बना सकते हैं. कई बार तो ऐसे हालात होते हैं जब अंतरिक्ष यात्रियों के पास नींद पूरी करने तक का भी वक्त नहीं होता।

Back to top button
close