अन्यस्लाइडर

सोमवार को इन चार राशि वालों को मिलेगी कामयाबी…जेब में आएगा पैसा…

मेष- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, लंबी यात्रा करनी पड़ेगी, काम के साथ आराम भी करें।

वृषभ- मानसिक चिंताएं दूर होंगी, पुराने लोगों से मुलाकात होगी, धन लाभ के योग हैं।

मिथुन- मानसिक चिंताओं से बचें, नया काम शुरू ना करें, सफेद मिठाई का दान करें।



कर्क- नौकरी की समयस्या हल होगी, धन लाभ के योग हैं, परिवार की समस्या में राहत मिलेगी।

सिंह- मनचाहा स्थान परिवर्तन होगा, कहीं घूमने जा सकते हैं, मनोरंजन पर धन खर्च होगा।

कन्‍या- दिन आनंद से भरा रहेगा, परिवार की अशांति दूर होगी, शुभ सूचना मिलेगी।
WP-GROUP

तुला- सेहत का ध्यान रखें, धन के नुकसान से बचें, संपत्ति के मामले में सावधानी रखें।

वृश्चिक- महत्वपूर्ण काम बनेगा, सेहत को लेकर तनाव कम होगा, नया काम सोच समझकर करें।

धनु- रुके हुए काम पूरे होंगे, काफी दौड़-भाग रहेगी, सेहत अच्छी रहेगी।



मकर- संपत्ति की समस्या हल होगी, करियर सुधरेगा, नए काम की तरफ मन झुक सकता है।

कुंभ- काम का दबाव बढ़ेगा, सेहत कमजोर रह सकती है, शिव जी की पूजा करें।

मीन- छोटी यात्रा के योग हैं, रुका हुआ धन मिलेगा, घर में मेहमान आएंगे।

यह भी देखें : 

NZ vs IND: बाउंड्री पर संजू सैमसन बने सुपरमैन… हवा में छलांग लगाकर किया सभी को हैरान… देखें VIDEO…

Back to top button
close