छत्तीसगढ़स्लाइडर

जेट की फ्लाइट के सामने लेटा युवक…सुरक्षा में बड़ी चुक…एयरपोर्ट में पत्थरबाजी…टुटा हेलीकॉप्टर का कांच…

भोपाल। दीवार फांदकर अचानाक रनवे पर एक युवक पहुंच गया। मामला राजाभोज एयरपोर्ट का है। युवक ने न सिर्फ दीवार फांदकर रनवे पर पहुंचा साथ ही भोपाल से उदयपुर के लिए उड़ान भर रहे स्पाइस जेट की फ्लाइट के सामने लेट गया। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए टेक ऑफ कर रहे प्लेन में ब्रेक मारे लेकिन अचानक ब्रेक लगने की वजह से प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई। सुरक्षा कर्मियों की नजर पडऩे के बाद आनन फानन में फ्लाइट को रोका गया।



वहीं मौके पर एयरपोर्ट के अधिकारी भी पहुंचे, जिसके बाद सीआईएसएफ ने युवक को हिरासत में लिया है। युवक से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। इस दौरान युवक ने पत्थरबाजी भी की जिससे हेलीकॉप्टर के कांच टूट गए। प्राथमिक जांच में युवक को मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक से एयरपोर्ट में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

जिस आंख से देख सकने की उम्मीद न थी…उसी में ऑपरेशन के बाद आयी रोशनी…नेत्र रोग विभाग के रेटिना सर्जन डॉ. संतोष सिंह पटेल एवं टीम ने किया सफल ऑपरेशन…

Back to top button
close