नक्सलियों ने 75 वर्षीय बुजुर्ग सहित दो ग्रामीणों की हत्या की

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के मानपुर कोहका क्षेत्र के दो ग्रामीणों की मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने हत्या कर दी। इससे इलाके में दहशत फैल गई है। नक्सलियों ने शवों के पास पर्चा फेंककर मुखबिरी करने वालों को जान से मारने की धमकी भी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे 25 से 30 की संख्या में वर्दीधारी व हथियारबंद नक्सली कोहका से लगे ग्राम कामखेड़ा पहुंचे। यहां वे सरपंच शैलेंद्री बाई मंडावी के 75 वर्षीय ससुर इंदल शाह मंडावी को जबरदस्ती उठाकर साथ ले गए और गला रेतकर हत्या कर दी।
वहीं नक्सलियों की दूसरी टुकड़ी ने रात करीब साढ़े नौ बजे कामखेडा से लगे ग्राम मोरारपानी में धनसाय घावड़े (30) की घर से ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों शवों को उनके घर के पास फेंककर पर्चा के जरिए मुखबिरी करने वालों को चेतावनी दी है। शवों को लेकर स्वजन व ग्रामीण कोहका थाने पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई।
पहले भी दे चुके थे चेतावनी
बता दें कि 23 जनवरी को नक्सलियों ने कोहका-मदनवाड़ा मार्ग पर बैनर व पर्चा फेंककर मुखबिरी करने वालों को चेतावनी दी थी। इसके बाद से महीने भर में यह चौथी नक्सली हत्या है। 29 दिसंबर को मानपुर के तुमड़ीकसा के महेश कचलामे की गोली मारकर हत्या की थी।
वहीं 13 जनवरी को परदोनी के पूर्व सरपंच मैनूराम को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला था। इन पर भी मुखबिरी का आरोप लगाया था। नक्सल सेल के एएसपी जेपी बढ़ई ने कहा है कि अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीमा पर सर्चिंग बढ़ा दी गई है।