छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से निकाली गई मतदाता पर्ची भी पहचान पत्र के रूप में मान्य…

रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.cgsec.gov.in से ऑनलाइन निकाली गई मतदाता पर्ची को भी आयोग ने मतदान के लिए पहचान पत्र के रूप में मान्यता दी है। मतदाता पर्ची का प्रिंट-आउट आयोग की वेबसाइट से बहुत सरलता से निकाल सकते हैं।



इस तरह निकालें मतदाता पर्ची:-आयोग की वेबसाइट www.cgsec.gov.in  के मुखपृष्ठ पर दांयी ओर ‘मतदाता पर्ची निकालेंÓ लिखा हुआ आइकॉन बना हुआ है। इस पर अंग्रेजी में न्यू लिखा टैग भी लगा हुआ है।


WP-GROUP

इस पर क्लिक करने पर मतदाता के जिला, जनपद, ग्राम पंचायत, ग्राम और नाम की जानकारी भरने के लिए पेज खुलता है। मतदाता द्वारा स्वयं से संबंधित इन जानकारियों और नाम के पहले चार अक्षर टाइप कर ‘सर्चÓ पर क्लिक करने से यह उस गांव में दर्ज एक जैसे नाम वाले मतदाताओं की सूची दिखाता है। सूची में सभी लोगों के नाम के आगे पिता या पति का नाम, वार्ड क्रमांक, आयु, लिंग, घर क्रमांक और एपिक नंबर भी प्रदर्शित रहता है। मतदाता अपने नाम के आगे दाहिनी ओर बने ‘विवÓ लिखे बॉक्स पर क्लिक कर मतदाता पर्ची को देखकर उसका प्रिंट ले सकते हैं।

यह भी देखें : 

अजीत जोगी ने सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र…छत्तीसगढी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग…

Back to top button
close