छत्तीसगढ़रायपुरस्लाइडर

CG-शहीद ASP आकाश राव केस की जांच SIA करेगी, जांच टीम में ये अफसर होंगे शामिल

रायपुर। सुकमा में हुए IED ब्लास्ट में शहीद एएसपी आकाश राव की शहादत को लेकर अब स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) जांच करेगी। गृह विभाग ने इस संवेदनशील मामले की गहन जांच के लिए SIA को जिम्मेदारी सौंपते हुए आदेश जारी कर दिया है।

जांच टीम में कुल 6 सदस्यीय पुलिस अधिकारी शामिल किए गए हैं, जिनमें SP, ASP, TI और SI स्तर के अधिकारी हैं। ये टीम ब्लास्ट से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच करेगी। DGP अरुण देव गौतम और SIA डायरेक्टर अंकित गर्ग ने टीम को स्पेशल इंस्ट्रक्शन देते हुए जल्द से जल्द नक्सलियों की पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार, SIA की टीम अगले दो दिनों में सुकमा रवाना होगी और घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य संकलन करेगी।

इस जांच का प्रमुख उद्देश्य है:

  • IED ब्लास्ट के पीछे जिम्मेदार नक्सली गुट की पहचान।

  • उनकी साजिश में शामिल नेटवर्क की परतें खोलना।

  • गिरफ्तारी कर पूरे मॉड्यूल को ध्वस्त करना।

इस बीच शहीद एएसपी आकाश राव की शहादत को सलाम करते हुए सरकार ने भरोसा जताया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Back to top button
close