छत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: मालभाड़ा में 15 फीसदी की हुई बढ़ोतरी… फिर रुलाएगी महंगाई…

रायपुर। अनलॉक-2 में महंगाई अब और रुलाने वाली है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के चलते रायपुर-बस्तर परिवहन संघ ने मालभाड़े में 15 फीसद की बढ़ोतरी कर दी है। पुरानी दरों पर माल लेना भी बंद कर दिया है। संघ ने मालभाड़े की नई सूची जारी कर दी है।

रायपुर-बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंग सिद्धू व संरक्षक जसबीर सिंग ढिल्लन ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमत खासी बढ़ गई है और काम भी पहले की अपेक्षा केवल 40 फीसद है। ऐसे में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं।

रायपुर-बलौदाबाजार जिले में पर्याप्त काम होने के बाद भी स्थानीय सीमेंट संयंत्रों में बाहरी राज्यों से ट्रांसपोर्टर बुलाकर माल भाड़ा नहीं बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दूसरे प्रदेशों के ट्रांसपोर्टर माल परिवहन करते हैं और वापसी में रायपुर, बलौदाबाजार से माल भाड़ा बहुत कम दर पर ले जाते हैं।

स्थानीय ट्रक मालिकों को कंपनियां काम नहीं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को नुकसान हो रहा है। जल्द ही इस संबंध में एसोसिएशन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलेगा।

नया मालभाड़ा

क्षेत्र अब तक भाड़ा प्रति टन बढ़ा हुआ भाड़ा

  • जगदलपुर 850 रुपये 980 रुपये
  • दंतेवाड़ा 1050 रुपये 1210 रुपये
  • सुकमा 1150 रुपये 1320 रुपये
  • कोंडागांव 800 रुपये 920 रुपये
  • कांकेर 600 रुपये 690 रुपये
  • नारायणपुर 900 रुपये 1035 रुपये
  • कोरपुट 1300 रुपये 1500 रुपये
  • नवरंगपुर 1150 रुपये 1320 रुपये
  • मलकानगिरी 1350 रुपये 1550 रुपये

Back to top button
close