छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: ट्रक को ओवरटेक कर बस मोड़ पर पलटी… 15 यात्री हुए घायल…

दुर्ग। बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते 25 से ज्यादा यात्रियों के जान पर बन आई। खैरागढ़ से दुर्ग आ रही महिंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस शनिवार को ग्राम रसमड़ा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस स्टैंड पहुंचने की जल्दबाजी में ड्राइवर मोड पर तेज रफ्तार वाहन को ओवरटेक करने लगा।

इसी बीच नियंत्रण खोने पर हादसा हो गया। इसमें 15 यात्री चोटिल हो गए, जिसमें 6 गंभीर रूप से घायल आई। फिलहाल उनकी हालत स्थित है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ धारा 298,337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि सुबह महिंद्रा की मिनी बस यात्रियों को लेकर दुर्ग की ओर रही तब यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही अंजोरा पुलिस चौकी से टीम रवाना किया गया। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।



मामूली रूप से चोटिल होने वाले 9 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। बाकी 6 लोगों की हालत स्थित है। वहीं, हादसे के बाद आरोपी बस ड्राइवर सुभाष सिंह मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मोड पर भी स्पीड कम नहीं किया, इसलिए पलटी बस
अंजोरा पुलिस का कहना है कि ड्राइवर बस को लापरवाह होकर तेज रफ्तार से चला रहा था। इसके चलते शनिवार सुबह दुर्घटना हुई। ग्राम रसमड़ा से सिलोदा की बीच रास्ता खाली रहता है।

ऐसे में वाहन को जल्द बस स्टैंड पहुंचाने की जल्दबाजी में ड्राइवर ने मोड पर भी वाहन की स्पीड़ कम नहीं की। उसी दौरान सामने से दूसरे वाहन के चलने की वजह ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई।
WP-GROUP

ग्रामीणों और राहगीरों ने बस के अंदर से लोगों को निकाला, बस में कई यात्री हो गए थे बेहोश
जानकारी के मुताबिक घटना के समय बस में दर्जनभर से ज्यादा सवारियां बैठी हुई थी। ग्राम रसमड़ा के पास हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर राहगीरों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।

घायलों में वंदना खंडेलवाल, रुखमणी ठाकुर, पार्वती साहू, शिवप्रताप वर्मा, हेमलता पांडेय, कुमारी साहू, सरोज निर्मलकर शामिल है, जिन्हें भर्ती किया गया। बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिचार्ज कर दिया गया।



बस की फिटनेस को लेकर उठ रहे सवाल
घटना के बाद बस की स्टेयरिंग में खराबी आने की भी चर्चाएं शुरू हो गई। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। ऐसे में बस की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारों का कहना है कि वाहन में स्टेयरिंग संबंधी दिक्कत आने पर चालक को पहले से अंदेशा हो जाता है।

इसके बाद भी ड्राइवर बस को ठीक करने की जगह दुर्ग के लिए सवारी बिठाकर उसे ले आया। यात्रियों को छोड़कर मौके से फरार हो गया।रसमड़ा के इसी मोड़ के पास शनिवार सुबह हादसा हुआ।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: पहली पत्नी ने केरोसीन डालकर पति को जिंदा जलाया… फिर खुद लेकर पहुंची अस्पताल…

Back to top button
close