क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने पटरी पर फेंका था लाश…दर्ज हुआ 302 का मामला…

रायपुर। एक व्यक्ति की गला दबाकर व धारदार हथियार से मारकर हत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए आरोपी ने लाश को पटरी पर फेंक दिया था। सिर कटी लाश को पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को रेलवे डाउन लाइन के पटरी पर भनपुरी में एक व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली थी।



पंचनामा के बाद पता चला कि मृतक संयासीपारा खमतराई निवासी एम रमन गोपाल 58 वर्ष पिता स्व. एन सत्यनारायण को किसी ने गला दबाकर व धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी व साक्ष्य को छुपाने के लिए उसे रेलवे पटरी के ऊपर रख दिया था जिसके चलते मृतक का सिर कट गया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

BREAKING- छग विधानसभा : विशेष सत्र में बिना ड्रेस कोड के पहुंचे अमितेष शुक्ला…कहा- ये मेरा असहयोग आंदोलन…वजह आप ही पता कर लें…

Back to top button
close