अन्यस्लाइडर

महीने के पहले दिन इन राशियों के जातकों को रहना होगा सावधान… पढ़ें दैनिक राशिफल…

मेष- जीवनसाथी से मतभेद सुलझ जाएंगे, नौकरी में नया अवसर मिलेगा, धन की प्राप्ति होगी।

वृषभ- सेहत का ध्यान रखें, व्यर्थ की चिंता ना करें, खाने की चीज का दान करें।

मिथुन- काम में व्यस्तता रहेगी, संतान की उन्नति होगी, छोटी यात्रा के योग हैं।

कर्क- सेहत अच्छी रहेगी, धन की दशा में सुधार होगा, नौकरी की समस्या दूर होगी।

सिंह- परिवार में लाभ के योग हैं, संपत्ति संबंधी मामले हल होंगे, विदेश से लाभ के योग हैं।

कन्‍या- सेहत का ध्यान रखें, जल्दबाजी में निर्णय ना लें, पीपल के नीचे दीपक जलाएं।
WP-GROUP

तुला- जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा, माता-पिता की सेहत बेहतर होगी, धन की प्राप्ति होगी।

वृश्चिक- काम में व्यस्तता रहेगी, धन खर्च से परेशानी होगी, परिवार में मंगल कार्य के योग हैं।

धनु- धन, उपहार की प्राप्ति होगी, करियर में लाभ के योग हैं, विवाह तय हो सकता है।

मकर- परिवार में विवाद हो सकता है, लंबी यात्रा ना करें, आप की सेहत बिगड़ सकती है।

कुंभ- प्रेम की शुरुआत होगी, नौकरी में पदोन्नति का योग है, संतान से सहयोग मिलेगा।

मीन- मुकदमों में विजय मिलेगी, परिवार की समस्या में सुधार होगा, धन आसानी से मिलेगा।

यह भी देखें : 

इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती…फिर होटल के कमरे में वोडका पिलाकर किया ये घिनौना काम…

Back to top button
close