छत्तीसगढ़स्लाइडर

तालाब में मिली लाश…जांच में मिली पर्ची…लिखा है पत्नी से हूं प्रताडि़त…

रायपुर। गुरूवार को राजातालाब इलाके में नितेश सालेमन नामक व्यक्ति की लाश तालाब में मिली थी। लाश मिलने से एक दिन पहले ही परिवार वालों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। वहीं लाश को कब्जे में लेकर ने उनके कपड़ों की तलाशी ली गई हैं।



जिस पर पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान मृतक के पेंट की जेब से एक पर्ची मिली है। जिसमें लिखा है पत्नी द्वारा प्रताडि़त हूं। वहीं इस मामले में सिविल लाइन थाने में मर्ग कायम कर कार्यवाही की गई हैं।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

लाल किला प्रांगण में भारत पर्व का आयोजन…छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति…झांकी देख दर्शकों ने की प्रशंसा…

Back to top button