छत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING: डोनेश की मिली लाश…26 दिसंबर से था लापता…

कवर्धा। जिले से लापता 9 साल के डोनेश का मिला शव मिला हैं। डोनेश विगत वर्ष के 26 दिसंबर से लापता था। जिसकी खोजबीन में पुलिस लगातार लगी हुई थी। लेकिन 35 दिन बाद पुलिस को लापता डोनेश की लाश मिली।



हालांकि पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। यह पूरा मामला जिले के लोहारा इलाके का हैं। वहीं इस पूरे मामले में कवर्धा पुलिस कई चौकाने वाले खुलासे करने वाला हैं।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

28 साल बाद गोगुंडा पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का अमला…सरपंच, सचिव और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया रास्ता…तब पहाड़ पर पैदल चले 15 किमी…फिर शुरू हुई मलेरिया जांच…

Back to top button