छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से 1 अप्रैल तक…36 दिनों तक चलेगा सत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है बजट सत्र इस बार 24 फरवरी से शुरू होकर 1 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान कुल 36 बैठकें होगी। इस आशय का आदेश विधानसभा सचिवालय की ओर से 31 जनवरी को जारी कर दिया गया है।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

BIG BREAKING क्रिकेट का ऐसा रोमांच बिरले ही देखने को मिलता है… लगातार दूसरा टी-20 मैच हुआ टाई…सुपर ओवर में फिर जीता भारत…13 रन के मुकाबले केएल राहुल ने दो बॉल में ही ठोंक डाले 10 रन…लेकिन जीत का शॉट कोहली के नाम रहा…

Back to top button