देश -विदेशयूथस्लाइडर

स्थगित हुई UGC NET 2021 की परीक्षा… शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी…

कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए यूजीसी नेट मई परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. केंद्रिय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ”#Covid19outbreak के दौरान उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए, मैंने DG NTA को यूजीसी नेट दिसंबर साइकल की परीक्षा को स्थगित करने की सलाह दी है.बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को किया जाना था.

लेकिन अब परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा की तारीख जल्द जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को एग्जाम से 15 दिन पहले परीक्षा की तारीख बता दी जाएगी. उम्मीदवारों का यह सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करते रहें.

क्या है UGC NET Exam?

देश भर के यूनिवर्सिटी और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा साल में दो बार, आमतौर जून और दिसंबर, में होता है.

साल 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते जून की परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया था. बाद में एनटीए ने परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर से 18 सितंबर और 21 सितंबर से 25 सितंबर तक किया था. जून परीक्षा की देरी के चलते यूजीसी नेट दिसंबर 2020 परीक्षा के आयोजन में भी देरी हुई है. यह परीक्षा अब मई महीने में होनी थी, लेकिन इसे भी स्थगित कर दिया गया है.

Back to top button
close