क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : ऐसे रिश्वतखोरों से तो भगवान ही बचाए…! मृत छात्र की बीमा राशि दिलाने पिता से 4 हजार रुपए मांग रहा था बीईओ दफ्तर का बाबू…रंगे हाथ पकड़ाया…

बिलासपुर। कोटा बीईओ आफिस का बाबू 4 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ाया है। क्लर्क ने छात्र बीमा सुरक्षा राशि दिलाने मृत छात्र के पिता से रिश्वत मांगी थी। पीडि़त ग्रामीण दिलहरण यादव की शिकायत पर एसीबी ने की कारवाई करते हुए आरोपी बड़े बाबू बेदूराम कैवत्र्य को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।



आवेदक के बेटे की पानी में डूबने से मौत हो गई थी, जिसकी छात्र सुरक्षा बीमा की राशि दिलाने के लिए शिक्षा विभाग का बाबू बैदूराम रकम की मांग कर रहा था। एसीबी की टीम उसे गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : दोस्ती की आड़ में ऐसी धोखाधड़ी… ट्रायल के नाम पर ले गया वाल्वो कार…उसके बाद….

Back to top button
close