Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: मतदान के दौरान सरपंच प्रत्याशी के समर्थक भिड़े…

मुंगेली। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पथरिया जुनवानी मतदान केंद्र में विवाद हो गया है। बताया जा रहा है कि सरपंच पद प्रत्याशी के समर्थकों में ये विवाद हुआ है। झगड़े के असल वजह सामने नहीं आई है।



सुरक्षा के मद्देनजर जवान मौके पर मौजूत है। दोनों पक्षों को समझाने की कोशिशकी जा रही है। मतदान के दौरान किसी बात को लेकर बवाल शुरु हुई था और मामला देखते-देखते बढ़ गया।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

पंचायत चुनाव: मतदान के दौरान पोलिंग ऑफिसर की तबीयत बिगड़ी…मौत…

Back to top button
close