छत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर

BSNL के 568 कर्मियों ने लिया VRS…47 फीसदी कर्मी सेवानिवृत्त…

रायपुर। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के 568 कर्मियों ने एक साथ वीआरएस लिया। केंद्र सरकार की वीआरएस स्कीम के तहत होने वाले सेवानिवृत्त कर्मियों में ज्यादातर की आयु 50 से 60 वर्ष की बीच है।



ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार द्वारा बीएसएनएल में कर्मियों की अधिकता को देखते हुए वीआरएस स्कीम बनाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त सेवानिवृत्ति पूरे प्रदेश से 47 प्रतिशत है। प्रदेश में 11 सौ बीएसएनएल के कर्मी है।
WP-GROUP

चर्चा के दौरान कर्मियों ने बताया कि 50 से 55 वर्ष के बीच वीआरएस लेने वाले कर्मियों को नुकसान उठाना पड़ेगा जबकि 55 से 60 वर्ष की आयु समूह के कर्मियों को वीआरएस स्कीम का अधिकतम लाभ मिलेगा। 35 वर्ष से भी अधिक समय तक बीएसएनएल की सेवा करने वाले कर्मी शुक्रवार दोपहर के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: सहकारी सोसायटी संशोधन अध्यादेश 2020 लागू…सहकारी सोसायटियां कर सकेंगी वित्तीय सहायता…

Back to top button
close