
खबरीलाल ने उठाया था उनके बाहर होने का मुद्दा
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की चुनाव समिति में मोतीलाल वोरा को शामिल किया गया है। वही चुनाव अभियान समिति में पूर्व सांसद पुष्पा देवी सिंह को स्थान दिया गया है। कांग्रेस मुख्यालय से शनिवार को मोतीलाल वोरा को चुनाव समिति में तथा पुष्पा देवी सिंह को चुनाव अभियान समिति में शामिल करने का आदेश जारी किया गया। पहली बार वोर सहित कई सांसदों को चुनाव समिति में जगह नहीं देने की खबर खबरीलाल ने प्रकाशित की थी। अब सूची के हफ्तों बाद मोतीलाल वोरा को समिति में शामिल किया गया है। कुछ दिनों पहले राहुल की नई टीम भी बनी है, जिसमें नए लोगों को मौका दिया गया है। ऐसी चर्चा उनके अध्यक्ष बनने के बाद से चल रही थी कि पुराने नेताओं की छुट्टी होगी। वोरा को छत्तीसगढ़ में एडजस्ट करना कहीं न कहीं दिल्ली से उनकी वापसी का संकेत हो सकता है। चुनाव समिति टिकट बांटन में अहम भूमिका होतीहै। इस समिति की अनुशंसा पर ही दिल्ली में टिकट फाइनल होती है।