
रायपुर। गर्ल्स हास्टल में लॉ की छात्रा व उसके सहेली के खाते से ऑनलाइन साड़ी मंगाने के दौरान लाखों रुपये खाते से पार किये जाने की रिपोर्ट राखी थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गर्ल्स हास्टल उपरवारा राखी निवासी कुमारी प्रतीक्षा सिंह 20 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 29 जनवरी को प्रार्थिया ने ऑनलाइन अजियो नामक साईड से कपड़ा मांगाया था जिसे वापस करने पर कस्टमर केयर द्वारा गूगल फॉर्म में यूपीआई नं. भरवाकर प्रार्थियां के बैंक खाता व सहेली के बैंक खाते से अज्ञात मोबाईल नंबर 74641728, 863707840, 786602560 द्वारा हमारे खाता से कुल 1 लाख 29 हजार 6 सौ रूपये का छलपूर्वक धोखाधड़ी कर खाते से निकाल लिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती ने अजियो नामक साईड से तीन कपडे मंगाये थे दो कपड़ा पसंद नहीं आने पर वापस करने के लिए कस्टमर केयर में संपर्क किया था 74641728 से बात करने के बाद फोन में गूगल फॉर्म भरवाया और यूपीआई पिन नं. डलवाया जो मेरे मोबाईल नं. से लिंक था 8878418063 और इसमे बैंक अकाउंट नं. 0076000302595973 पंजाब नेशनल बैंक जुड़ा हुआ था जिसमें से मेरे मोबाईल नं. 8878418063 में 3600 रूपये निकल जाने की मैसेज आया और कस्टमर केयर ने बोला कि आप किसी और का नंबर दीजिये तब मैने अपने सहेली स्तुति कतलम का यूपीआई पिन दिया उसका अकाउंट नं. 03395077026 एसबीआई बैंक का था कुछ देर बाद उसके अकाउंट से 1 लाख 26 हजार रूपये निकल जाने का मैसेज आया। कस्टमर केयर पर दोबारा संपर्क करने पर किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। इस तरह से कुल प्रार्थियां व उसकी सहेली के खाते से 1 लाख 29 हजार 6 सौ रुपये किसी ने धोखाधड़ी कर निकाल लिया।
यह भी देखें :