छत्तीसगढ़

सुरक्षाकर्मी रितेश करेंगे देह दान

जांजगीर। पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल की सुरक्षा में पदस्थ पीएसओ रितेश खरे ने मृत्योप्रांत देहदान की वसीयत की है। उन्होंने वसीयतनाम में परिजनों से आग्रह किया है कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शरीर को चिकित्सा विभाग को सौंप दिया जाए, ताकि उनके अंग किसी के काम आ सके। मृत्यु के बाद उनकी देह का चिकित्सकीय विद्यार्थियी अध्ययन में उपयोग कर सकेंगे। रितेश खरे ने मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एण्ड फैमली वेलफेयर की वेबसाइट नेशनल आर्गन्स एण्ड टिशुस ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन पर उन्होंने संकल्प पत्र भरकर देह दान की वसीयत की है।

Back to top button