छत्तीसगढ़स्लाइडर

पंच चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी ने किया हंगामा…लोगों से मांगा बांटे गए सामान…नाराज होकर सभी ने बस स्टैंड पर फेकां…

रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने जमकर ने प्रचार प्रसार कर लोगों को अपनी ओर लुभाने का भरपुर प्रयास किया और कुछ ने तो समान भी बांटे। लेकिन चुनाव संपन्न होने और हार का सामना करने के बाद एक प्रत्याशी ने जमकर हंगामा किया और सामान मांगने लोगों के घर पहुंच गए। प्रत्याशी की इस हरकत से नाराज लोगों ने बस स्टैंड के सामने सारे सामनों को रखकर प्रदर्शन किया। अब मामला थाने तक पहुंच गया है।



जानकारी के मुताबिक मामला आरंग तहसील के ग्राम भानसोज का है, जहां एक युवक पंच पद के लिए उम्मीदवारी कर रहा था। चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार ने अपने वार्ड की जनता को वोट देने के लिए जमकर सामान बांटे थे।


WP-GROUP

लेकिन आज जारी परिणाम में प्रत्याशी हार गया। हारने के बाद प्रत्याशी ने लोगों के घर-घर जाकर बांटे गए सामना को वापस मांग लिया और इस दौरान उन्होंने लोगों से गाली-गलौज भी की है। जिसके बाद नाराज लोगों ने सारे सामना बस स्टैंड पर ही छोड़ दिया है।

यह भी देखें : 

भूपेश कैबिनेट की बैठक गुरूवार को…कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा…

Back to top button
close