देश -विदेश

पत्नि से विवाद, सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट दो मासूमों के साथ कूदा नदी में

लखनऊ के मडिय़ांव थाना क्षेत्र में पत्नि से विवाद होने के बाद एक सीआरपीएफ का डिप्टी कमांडेंट विशंभर दयाल ने अपने दो बेटों के साथ गोमती नदी में कूद गया। तीन लोगों के नदी में कूदता देख राहगीरों ने उनकी मदद के लिए आगे बढ़े और एक बच्चे को नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन डिप्टी कमांडेट और उनके एक बेटे का पता नहीं चल पाया। तुरंत पुलिस को सूचनी दी गई। मौके पर गोताखोरों के साथ टीम ने उन्हें ढूँढने गोता लगाया, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला है। ऐसा बताया जा रहा है कि कमांडेंट का घर में पत्नि से सुबह विवाद हुआ था, जो बाद में इतना बढ़ गया कि उसने अपने दो मासूम बच्चों के साथ मरने की ठान ली। वह दोनों बच्चों को लेकर नदी के पास पहुँचा और छलांग लगा दी। लोगों ने कमांडेंट के सात साल के बेटे को बचा लिया, लेकिन गहरे पानी चला गया।

Back to top button
close