छत्तीसगढ़सियासत

डॉ. महंत के नेतृत्व में सारागांव में हुआ बूथ कमेटी का गठन

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। प्रदेश कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के नेतृत्व में बूथ के सदस्यों को सक्रिय करने व मजबूती प्रदान करने की शुरूवात करते हुये अपने गृह ग्राम सारागांव के 6 बूथों का गठन किया गया। सारागांव के सांस्कृतिक भवन में गांव के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बूथ कमेटी गठन को लेकर आयोजित बैठक में डॉ. महंत कार्यकर्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना, उनसे संवाद कर सबको साथ मिलकर आगामी चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ. महंत सारागांव अंतर्गत आने वाले बूथ क्रमांक 37 के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ली।




इसके पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा द्वारा गांव के वरिष्ठ एवं निष्ठावान कांग्रेसजनों का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया, जिनमें किशोरीलाल अग्रवाल, बसंत राठौर, बलदाउ राठौर, कन्हैया कर्ष, सत्यनारायण यादव, वेदप्रकाश राठौर, विजय राठौर, देवनारायण राठौर शामिल है। बूथ गठन उपरांत डॉ. महंत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि राहुल गांधी का निर्देश है कि सभी बड़े नेता अपने पोलिंग बूथ में जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनके सुख दूख के बारे में आपस में चर्चा कर आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार करते हुये बूथ कमेटी का गठन करना है। राहुल जी के इस संदेश को आत्मसात कर हम सबको अपने बूथों को मजबूत बनाने के लिए कार्य करना होगा। बैठक को दिनेश शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रिका प्रसाद राठौर ने व आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश सिंह राठौर ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से लगन साय, राजेन्द्र शुक्ला, गुलजार सिंह, रविशंकर पाण्डेय, गंगा विश्वकर्मा, सतीष सूर्यवंशी, रामशरण, विमल, महेत्तर कहरा, कृष्णा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button