
रायपुर। क्लीनिक में थैरेपी सीखने गई नाबालिग को बेइज्जत करने की नियत से हाथ बांह पकड़ छेडख़ानी करने की रिपोर्ट पुरानी बस्ती थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अमरपुरी पुरानी बस्ती निवासी पीडि़ता 16 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि अश्वनी नगर पुरानी बस्ती में क्लीनिक में थैरेपी सीखने के दौरान अश्वनी नगर निवासी ने प्रार्थियां को बेइज्जत करने की नियत से हाथ बांह पकडक़र आरोपी ने अश्लील हरकत किया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट की धारा 354 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। (एजेंसी)
यह भी देखें :
GGU में मारपीट…विरोध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उतरे सड़क पर…