शाहरुख खान की बहन का निधन…कैंसर से थीं पीड़ित…

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के घर में गम का माहौल है। उनकी कजिन सिस्टर नूर जहां का मंगलवार को निधन हो गया है। नूर जहां के छोटे भाई मंसूर ने इस खबर को कंफर्म किया है। बता दें कि नूर जहां लंबे वक्त से कैंसर से लड़ रही थीं।
कैंसर से पीड़ित थी नूर जहां
जियो न्यूज से मंसूर ने बहन की मौत की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि नूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं। बता दें कि नूर शाहरुख खान की चचेरी बहन थीं। नूर जहां पाकिस्तान के पेशावर के Qissa ख्वानी बाजार के पास मोहल्ला शाह वली कताल इलाके में रहती थीं।
नूर उस वक्त चर्चा में रही थीं जब उन्होंने 2018 के आम चुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया था और बाद में उसे वापस ले लिया था। इसके अलावा नूर जहां से संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी देखें :
बसंत पंचमी पर नहीं करने चाहिए ये काम…मां सरस्वती हो जाएंगी नाराज…