क्राइमदेश -विदेश
82 साल की बुजुर्ग मां को पीटता बेटा – Video

राजस्थान में अपनी बुजुर्ग मां को पिटने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में बेटा की मां को गर्दन पकड़कर उसे मारते हुए साफ नजर आ रहा है। यह वीडियो अलवर के शाहजहांपुर का है। वीडियो में नजर आ रही महिला की उम्र करीब 82 साल है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है मां अशक्त है और बेटा उस पर गुस्सा उतार रहा है। यह बेटा करीब एक हफ्ते पहुले का है, जिसे आरोपी के भतीजे ने अपने मोबाइल में कैद किया था। उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। जिस दिन यह वीडियो बनाया गया था उसके अगले दिन बुजुर्ग महिला की मौत भी हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुई।