क्राइमदेश -विदेश

किन्नरों ने नंगा करके मारे चप्पल – Video

हिमालचल प्रदेश में कुल्लु में बीच चौक में दो किन्नरों द्वारा एक बहरुपिए की पिटाई करने का मामला वीडियो सामने आया है। किन्नरों ने उसके कपड़े तक निकाल दिए थे और चप्पलों से उसे पीट रहे थे। किन्नरों ने जमकर एक व्यक्ति को पीटा और फिर चले गए। उनके जाने के बाद मार खाने वाले ने पर्दा निकालकर को खुद को ढंका। इस संबंध में कहा जा रहा कि पुलिस भी मौके पर पहुँची थी, लेकिन उसने इस पिटाई को रोकने का प्रयास नहीं किया। वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई करने की बात एसपी ने कही है।

Back to top button
close